एरिजोना (ईएमएस)। दुनिया में मां और बेटे के रिश्ते को अटूट माना जाता है कि लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं, जब मां को अपने ही कलेजे के टुकड़े से दूरी बनानी पड़ती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर अमेरिका के एरिजोना की रहने वाली मॉडल कैटरीना रोज ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला सच साझा किया। इस सच में उनकी मां का एक ऐसा फैसला शामिल था, जिसने एक बेटे को 18 साल तक अपनी असली पहचान और अपने सगे भाई-बहनों के प्यार से दूर रखा। कैटरीना हमेशा यही मानती थीं कि उनका परिवार बड़ा और खुशहाल है। पिता की ओर से उनके तीन भाई थे और मां की ओर से छह बहनें। लेकिन जब कैटरीना 16 साल की हुईं, तब उनके भाई-बहनों ने उन्हें एक ऐसा राज बताया, जिसने उनके पैरों तले जमीन खिसका दी। उन्हें पता चला कि उनका एक और भाई भी है, जिसके बारे में उन्हें कभी कुछ नहीं बताया गया था। यह सच्चाई तब सामने आई, जब उस युवक ने अपने 18वें जन्मदिन पर अपने जैविक परिवार की तलाश शुरू की और कैटरीना की मां को एक मैसेज भेजा। इसके बाद कैटरीना की मां ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी युवावस्था में एक बेटे को जन्म दिया था। उस समय उनकी जिंदगी में काफी उथल-पुथल थी। वह कैटरीना के पिता को डेट कर रही थीं, लेकिन एक अन्य युवक के साथ हुई छोटी सी मुलाकात के बाद वह गर्भवती हो गईं और नौ महीने बाद एक बेटे को जन्म दिया। जब कैटरीना की मां को प्रेग्नेंसी का पता चला, तो उन्होंने यह सच अपने तब के बॉयफ्रेंड (बाद में पति) को बता दिया था। वह बच्चे को अपनाने और अपना नाम देने के लिए तैयार थे, क्योंकि उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था। इसके बावजूद कैटरीना की मां ने अकेले ही बच्चे को गोद देने का फैसला कर लिया। उस नवजात बच्चे को एक बेहद धार्मिक परिवार को सौंप दिया गया, जहां उसका बचपन काफी बंदिशों और मुश्किलों में बीता। बाद में जब बच्चे के जैविक पिता, जो पेशे से एथलिट थे, को इस गोद देने की सच्चाई पता चली, तो उन्होंने किसी तरह अपने बेटे को अपने पास ले लिया। इसके बाद वह लड़का अपने असली पिता के साथ ही बड़ा हुआ। उसे हमेशा पता था कि उसका एक और परिवार भी है, लेकिन कैटरीना और उनकी बहनों को इसकी भनक तक नहीं थी। जब कैटरीना ने पहली बार उस भाई को इंस्टाग्राम पर देखा और उससे बातचीत शुरू की, तो उन्हें ऐसा लगा जैसे उनकी जिंदगी का कोई खोया हुआ हिस्सा वापस मिल गया हो। पहली मुलाकात के लिए कैटरीना खुद उसे एयरपोर्ट से लेने पहुंचीं और तभी से दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया। यह भाई दिखने में परिवार के बाकी सदस्यों से काफी अलग है। उसकी नीली आंखें और सुनहरे बाल उसे अलग पहचान देते हैं, जबकि कैटरीना और उनकी बहनें सांवली और काले बालों वाली हैं। कैटरीना उसे प्यार से “सोने के दिल वाला लड़का” कहती हैं। आज वह परिवार का अहम हिस्सा बन चुका है। इस साल भी वह क्रिसमस पर पूरे परिवार के साथ डिनर करने आ रहा है। वह कैटरीना के जीजा का सबसे अच्छा दोस्त बन चुका है और दोनों अक्सर साथ में गोल्फ खेलते हैं। सुदामा/ईएमएस 25 दिसंबर 2025