राज्य
21-Jun-2024


भोपाल (ईएमएस)। विश्व योग दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपलानी में शुक्रवार को योग कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता एवं महर्षि पतंजलि के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। इस मौके पर स्कूल के भैया-बहिन एवं आचार्य-दीदी ने योग, आसन एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। इसके साथ ही उपस्थित आचार्य-दीदी एवं छात्र-छात्राओं ने नित्य योग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भैया-बहनों ने योग गीत और योग नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अजीत सिंह राजपूत ने योग शिविर में योग के लाभों को वर्णित किया और बताया कि योग न केवल शारीरिक अपितु मानसिक रूप से होने वाले तनाव व थकान को भी जड़ से समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिये हमें निरंतर योग अभ्यास को अपने जीवन में स्वीकार करना चाहिये। हम सभी को अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करना चाहिए। जिससे शरीर रोग मुक्त होता है और मन को शांति मिलती है। अंतर्राष्ट्रींय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य -आचार्य एवं छात्र-छात्राओं द्वारा योग लाभ लिया गया। योग कार्यक्रम में व्याख्याता मंजू पाण्डेय, वंदना श्रीवास्तव, चन्द्रबली सिंह, अवध किशोर चौरसिया, अजीत सिंह राजपूत, सुषमा दुबे, रेणु सिंह, दीलीप मोरे, पियंका पाठक एवं समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित रहे। ईएमएस/ 21 जून 2024