क्षेत्रीय
10-Jul-2024
...


- पत्नी की कैंसर की बीमारी को लेकर रहते थे मानसिक तनाव में भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में स्थित नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाले ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई ने बुधवार सुबह अपने घर में लाइसेंसी 315 बोर की राइफल को गले पर रखकर ट्रैगर दबा कर आत्म्हत्या कर ली। शुरुआती जॉच में सामने आय है कि मृतक की पत्नि कैसर जैसी गभीर बीमारी से पीड़ीत थी, जिसे लेकर वह डिप्रैशन में आ गये और इसी तनाव के चलते उन्होने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले योगेंद्र यादव भोपाल के जोन नंबर 4 में पदस्थ थे। परिवार में पत्नी सहित तीन बेटे है। बड़ा बेटा अमित संगीत प्रोग्राम करता है, दूसरा सुमित और तीसरा बेटा मोहित निजी नौकरी करते है। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की योगेंद्र रोजाना की तरह बुधवार सुबह जल्दी उठे और पूजा करने के बाद बड़े करीब 9 बजे बड़े बेटे अमित से रायफल साफ करने की बात कहकर फ्लैट के गेट पर खड़े हो गये थे। इसके बाद परिवार वालो ने गोली चलने की आवाज सुनी। जाकर देखने पर पता चला कि गोली उनकी ठुड्डी को चीरते हुए सिर से बाहर निकल गई। काफी नजदीक से गोली लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। योगेद्रं 36 साल से पुलिस सेवा में थे, और दो साल बाद उनका रिटायरमेंट होना था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि है की उनकी पत्नी कैसंर की बीमारी से पीड़ीत है। उनका इलाज चल रहा है, लेकिन स्वास्थय में सुधार न होने के कारण योगेंद्र बीते दो सालो से तनाव में रह रहे थे। उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। इस कारण एएसआई बीते डेढ़ महीने से सिक लीव पर थे। बुधवार को उन्होने बेटे से गुरुवार को नौकरी ज्वॉइन करने की बात कहते हुए रायफल की सफाई करने की बात कही थी। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही दी है। मृतक ने बेटे द्वारा राइफल की सर्विस की बात बताये जाने के आधार पर पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है, कि साफ करते समय तो बदूंक से अनजाने में फायर तो नहीं हुआ है। हालांकि एफएसएल जॉच के आधार पर शुरूआती जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। जुनेद / 10 जुलाई