क्षेत्रीय
02-Aug-2024
...


कांकेर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चलती पैसेंजर ट्रेन के सामने एक महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। जिससे ट्रेन में दबकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन कन्हारगांव सब स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान अज्ञात महिला ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर कूद गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर महिला की शिनाख्ती में जुट गई है। भानुप्रतापपुर एडिशनल एसपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि, अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर जा रही ट्रेन के चालक ने सूचना दी थी कि एक महिला ट्रेन के सामने कूद गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद भानुप्रतापपुर पुलिस की टीम पहुंचकर अज्ञात महिला की पहचान कार्रवाई कर रही है। यह महिला कौन है, जिसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। महिला की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। जिससे महिला की पहचान की जा सके। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।