खेल
15-Aug-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। क्रिकेट की दुनिया में 3 दशकों तक राज करने के बाद अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बिजनेस वर्ल्ड में उतरने वाले है। सचिन तेंदुलकर, स्विगी इंस्टामार्ट के पूर्व प्रमुख कार्तिक गुरुमूर्ति के साथ मिलकर एक नया स्पोर्ट्स ब्रांड ‘एथलीजर’ लांच करने राह पर हैं। इस ब्रांड में स्विगी के करण अरोड़ा भी तीसरे को-फाउंडर है। इस बिजनेस वेंचर के लिए होल्डिंग कंपनी पहले ही रजिस्टर्ड हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती चरण में फंड व्हाइटबोर्ड कैपिटल ने तेंदुलकर के साथ मिलकर इस स्टार्टअप को इनक्यूबेट किया है। सचिन अब भी विज्ञापन के जरिए अच्छा पैसा कमाते हैं। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर अन्य को-फाउंडर्स के साथ मिलकर बेहतर स्पोर्ट्स प्रॉडक्ट्स पर काम कर रहे है। सूत्रों ने कहा, सचिन का यह स्पोर्ट्स ब्रांड नाइकी सहित टॉप ब्रांड्स को टक्कर देगा। वे जल्द ही क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों के प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने वाले है। देश में स्पोर्ट्स एसेसरीज और हेल्थ व फिटनेस से जुड़े प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है और उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। खासकर, स्पोर्ट्स शूज का देश में बड़ा मार्केट है, जिसकी बाजार बिक्री में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, स्पोर्ट्स अपेरियल (कपड़े) की बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आशीष दुबे / 15 अगस्त 2024