खेल
14-Sep-2024
...


ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बनायी रणनीति सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भारत के खिलाफ इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है। मैकडोनाल्ड ने कहा है कि शीर्ष-6 बल्लेबाज पहले की तरह ही रहेंगे हालांकि उनका क्रम बदला जा सकता है। ये सभी बल्लेबाज गत माह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी शामिल थे। दोनो टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही है यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल है। अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से ही स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करते हुए प्रभावित नहीं कर पाये हैं। ऐसे में उनका क्रम बदला जा सकता है। मैकडोनाल्ड ने कहा, हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी परिणाम पर नहीं पहुंचे। हमने सिडनी में गर्मियों के सत्र के बारे में बात की है और योजना बनायी है कि क्या-क्या किया जा सकता है। अगर हम स्मिथ के क्रम में कोई बदलाव करते हैं तो किसी अन्य को पारी की शुरुआत के लिए भेजना होगा। कैमरन ग्रीन चौथे स्थान पर खेलते हुए सफल रहे हैं, ऐसे में उन्हें भी ऊपर भेजा जा सकता है। वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ ने चार मैचों में पारी की शुरुआत की है जहां वह सिर्फ 28.50 की औसत से 171 रन बना पाए हैं जबकि मध्य ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ 57.23 की औसत से 7670 रन बना चुके हैं। गिरजा/ईएमएस 14 सितंबर 2024