खेल
31-Aug-2025
...


गांगुली ने बांटे पुरस्कार कोलकाता (ईएमएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने वार्षिक पुरस्कारों समारोह में तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। बंगाल से खेलने वाले आकाशदीप ने भारतीय टीम के इंग्लैड दौरे में शानदार प्रदर्शन किया है। आकाश ने दूसरे टेस्ट में दस विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आकाशदीप के अलावा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी बंगाल टीम में उनके योगदान के लिए एक विशेष पुरस्कार मिला। अभिमन्यु इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम में शामिल थे पर उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी। सीएबीसी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ये पुरस्कार दिये। समारोह में पूर्व क्रिकेटरों अरूप भट्टाचार्य और श्यामा शॉ को ‘कार्तिक बोस लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार प्रदान किया गया। आकाश दीप ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, ‘मैं इस पुरस्कार के लिए सीएबी को धन्यवाद देना चाहता हूं। संघ ने मेरे क्रिकेट के सफर में मेरी बहुत सहायता की है जिससे मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। मैं सीएबी में मिले सहयोग के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’ इस अवसर र गांगुली ने आकाश दीप की जमकर प्रशंसा की। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं सभी विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं। प्रत्येक खिलाड़ी ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैं सभी को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’ इस दौरान लगभग 206 पुरस्कार प्रदान किए गए। आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। इस क्रिकेटर ने टेनिस बॉल क्रिकेट से शुरूआत करते हुए रणजी, आईपीएल से होते हुए भारतीय टीम तक पहुंच बनायी थी। गिरजा/ईएमएस 31अगस्त 2025