राज्य
01-Oct-2024
...


- उमा भारती के ग्रह ग्राम में शराबबंदी लागू टीकमगढ़ (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ग्रह ग्राम डुंडा में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू कर दी गई है‍। गांव में शराब बेचने पर 21000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा‍। वहीं जो भी व्यक्ति गांव में शराब पिएगा‍। उसके लिए 11000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा‍। इस निर्णय से गांव की महिलाएं बहुत प्रसन्न है‍। रविवार को डुंडा के मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई थी‍। जिसमें शराबबंदी का फैसला लिया गया‍। शराबबंदी के बाद जुर्माना से जो राशि प्राप्त होगी‍। उसमें से 5100 सूचना देने वाले को इनाम के रूप में दिए जाएंगे‍। शराबियों का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा‍। भारतीय लोधी समाज द्वारा शराब मुक्ति के लिए यह अभियान शुरू किया गया है‍। इसकी शुरुआत टीकमगढ़ जिले के डुंडा से की गई है‍। जो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की जन्मस्थली है‍। एसजे/ 01 अक्टूबर 24