बड़ा तालाब में पानी बढ़ा भोपाल (ईएमएस)। भोपाल में मंगलवार-बुधवार की रात में करीब 3 इंच बारिश हो गई। इससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल आधा फीट तक बढ़ गया है। बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। अल्पना टॉकीज तिराहे की सडक़ पर पानी भरने से गाडिय़ां रेंगती हुई चल रही है। बारिश की वजह से भोपाल के सीवेज सिस्टम की पोल भी खुल गई है। हमीदिया रोड पर पिछले एक साल से सडक़ और नाले का निर्माण चल रहा है। बावजूद पहली ही तेज बारिश में सडक़ पर एक फीट तक पानी भर गया है। इस कारण बुधवार सुबह से ही वाहन रेंगते हुए गुजर रहे हैं। कई लोग रेलवे स्टेशन भी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। सरकारी प्रेस के पास अंबेडकर ब्रिज की सर्विस रोड पर भी पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव की स्थिति बन गई है। नादरा बस स्टैंड के पास भी पानी भरा नादरा बस स्टैंड के पास भी सडक़ पर पानी भरने से दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। टू व्हीलर और पैदल राहगीरों को गुजरने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही हैं। यहां सडक़ पर एक फीट तक पानी भरा हुआ है। बड़ा तालाब में लेवल बढ़ा रात में भोपाल के अलावा बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में भी बारिश हुई। इस वजह से करीब आधा फीट पानी बढ़ गया। मंगलवार सुबह तक तालाब में वाटर लेवल 1658.55 फीट था, जो बुधवार सुबह 1658.90 फीट तक पहुंच गया।