मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहे। इसके बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। आज ट्रेडिंग गतिविधियां, जिसमें इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज़ लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट बंद रहे। इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) भी कारोबारी सत्र में कामकाज नहीं हुआ। अब गुरुवार को बाजार में कारोबार होगा। इस कैलेंडर वर्ष में कुल 16 दिन बाजार बंद रहेंगे। अब बाजार सीधे दीपावली पर बंद रहेगा। दिवाली के दिन हालांकि बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ घंटों के लिए ही खोला जाता है। इससे पहले मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50, सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। बाजार गत दिवस हल्की गिरावट से बंद हुआ था। गिरजा/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024