आगरा,(ईएमएस)। यूपी के आगरा में 10वीं के छात्र पर अपने ही स्कूल की महिला टीचर का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। छात्र ने टीचर का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल भी कर दिया। महिला टीचर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र और उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला टीचर शाहगंज की रहने वाली है। पीड़िता मथुरा जिले के जैत गांव के एक स्कूल में पढ़ाती थी। महिला नौकरी के चलते वहां किराए का कमरा लेकर रह रही थी। उसके स्कूल का ही 10वीं का एक छात्र पढ़ाई में कमजोर था। इसी वजह से छात्र ने टीचर से अलग से क्लास लेना शुरू कर दिया। एक्स्ट्रा क्लास लेने के दौरान छात्र ने महिला टीचर को अपने जाल में फंसा लिया। फिर छात्र ने अपनी ही टीचर शारीरिक शोषण किया और इसका वीडियो बना लिया। टीचर ने पुलिस को बताया कि छात्र वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद टीचर ने छात्र का नंबर ब्लॉक कर दिया। वह नौकरी छोड़कर अपने घर आगरा लौट आई। इसके बाद छात्र ने शारीरिक शोषण का वीडियो अपने ही गांव के तीन दोस्तों को भेज दिया। सभी ने वीडियो को उसके व्हाट्सएप पर भेजकर टीचर पर मिलने का दबाव बनाया। टीचर ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया तो लड़कों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर दिया। डीसीपी ने बताया कि महिला टीचर ने 30 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। महिला टीचर ने बताया था कि उसके ही एक छात्र उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने के नाम पर छात्र महिला को ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत के आधार पर शाहगंज थाने में केस दर्ज कराई। पुलिस ने दूसरे जिले के रहने वाले छात्र और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। सिराज/ईएमएस 06अक्टूबर24 ---------------------