तखतपुर(ईएमएस)। बिलासपुर जिले का तखतपुर थाना क्षेत्र ने हत्या का मामला सामने आया है बता दे कि महिला के प्यार में बदहवास युवक ने अवैध संबंध बनाने के लिए मिलने से इंकार करने पर महिला प्रेमी की हत्या कर दी। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मकान को सील कर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वार्ड की टीम का इंतजार किया जा रहा है। यह मामला तखतपुर लगे गांव ठकुरिकापा गांव का है। घटना बीती रात की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नरेंद्र सोनकर और लता सोनकर के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं और दिहाड़ी का काम करते थे। महिला और युवक तखतपुर नगर के टिकरीपारा में किराए के मकान में मुलाकात करते थे। बीती रात फोन नहीं उठाने और संबंध बनाने से मना करने पर युवक ने महिला की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक भागने के फिराक में था, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस मकान को सील कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 12 अक्टूबर 2024
processing please wait...