नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में यातायात के लंबित चालानों के निपटारे के लिए 10 जनवरी को सात जिला अदालतों में लोक अदालत लगेगी। दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण और दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा आयोजित इस अदालत में 1.80 लाख चालानों का निपटारा होगा। सोमवार से दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट से नोटिस डाउनलोड किए जा सकेंगे। 30 नवंबर 2025 तक वर्चुअल कोर्ट को भेजे गए समझौता योग्य चालान इसमें शामिल होंगे। इसमें 30 नवंबर 2025 तक वर्चुअल कोर्ट को भेजे गए समझौता योग्य चालान ही इस लोक अदालत में सुनवाई में रखे जा सकेंगे। पटियाला हाउस, कड़कड़डूमा, तीस हजारी, साकेत, रोहिणी, द्वारका और राउज एवेन्यू कोर्ट में यह लोक अदालत लेगी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/05/ जनवरी/2026