क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


हल्द्वानी,(ईएमएस)। रामपुर रोड स्थित बीजेपी पार्षद के होटल के कमरे को लेकर दो युवकों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर रविवार देर रात एक बजे रामपुर रोड पर दो पक्षों में झगड़ा होग गया, जिसमें जज फार्म निवासी नितिन लोहनी (25) को गोली लग गई। पुलिस ने मौके से बीजेपी पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद अमित बिष्ट का भतीजा कान्हा होटल में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करता है। वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दर्मवाल का भतीजा कोमल का उससे होटल के कमरे को लेकर पूर्व में विवाद था जिस पर कोमल का दोस्त नितिन लोहनी व रिसेप्शनिस्ट कान्हा की रविवार रात लड़ाई हो गई। दोनों पक्षों की लड़ाई में रामपुर रोड के जज फार्म निवासी नितिन लोहनी को गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में बीजेपी पार्षद अमित बिष्ट भी शामिल था। इसको देखते हुए अमित बिष्ट को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। सिराज/ईएमएस 05जनवरी26 ---------------------------------