क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


जबलपुर(ईएमएस)। शहर से लगे पनागर थाना क्षेत्र में व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र कमानिया में भूरा ज्वैलर्स के संचालक के साथ हुई लाखें की लूट के मामले में वैसे तो पुलिस ने वारदात के दो सप्ताह बाद आधा दर्जन लुटरों में से महज दो को पकडने में सफलता पा ली थी परंतु इन लुटेरों की गिरफ्तारी की खबर पर पुलिस अब तक पर्दा डाले है। जिस दिन इन दोनों को पकडा गया था उसी दिन कुछ अधिकारी मामलें का खुलासा करने की तैयारी में रहे लेकिन बाद में ऊपर से आए निर्देश पर सबने अपना मुंह बंद कर लिया। आला अधिकारी इन दो से वारदात में शामिल अन्य लुटेरों की पतासाजी करने के बाद उक्त बडी लूट का समारोहपूर्वक खुलासा करने के पक्ष में हैं लिहाजा अभी दोंनों गिरफतारी पर पर्दा डाल रखा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी मदद से उक्त वारदात के एक आरोपी को प्रयागराज तथा दूसरे को नागपुर से पकडा है। बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में लूटकांड से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर लूटा गया माल बरामद करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही पूरे लूटकांड का खुलासा कर शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि 16 दिसम्बर को पनागर कमानिया में रोजाना की तरह भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी और उनका पुत्र संभव सोनी मेन रोड के समीप दुकान बंद कर बेटा संभव सोनी के साथ सोने और चांदी के आभूषण के 3 बैग लेकर घर की ओर जाने को ही थे कि इसी बीच अज्ञात नकाबपोश बदामाशों ने बाप बेटे से कट्टा दिखाकर बैग छीनने का प्रयास किया। जब दुकान संचालक सुनील सोनी ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने गोली चला दी, जो कि संचालक की कमर मे लगी और वह गिर पड़े। संभव के चिल्लाने पर एक अन्य नकाबपोश ने उसके पिता सुनील को चाकू से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद सभी लुटेरे जेवरों से भरे तीन बैग छीनकर भाग गए थे। अजय पाठक / मोनिका / 05 जनवरी 2026