राष्ट्रीय
02-Nov-2024
...


यात्रियों द्वारा रेलवे को सहयोग करने के लिए मंत्री वैष्णव ने दिया धन्यवाद नई दिल्ली,(ईएमएस)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया जहां उन्होंने यात्री सुविधाओं और यात्रा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों से बातचीत की और आरपीएफ और रेल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भीड़ प्रबंधन के कार्य पर संतोष जाहिर किया। कुछ यात्रियों ने रेल मंत्री को बताया कि भीड़ के बावजूद प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में उन्हें किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। यात्रियों के सुगम यात्रा अनुभव पर रेल मंत्री ने खुशी जाहिर की और रेलवे अधिकारियों द्वारा इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की। मंत्री वैष्णव ने भीड़ नियंत्रण और अन्य सुविधाओं में यात्रियों द्वारा सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस बार दीपावली और छठ त्योहारों पर बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाई है। रेल मंत्री ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल 4,500 से बढ़ाकर 7,435 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इन गाड़ियों से अब तक 51 लाख से ज्यादा यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के सुगम अनुभव को प्राथमिकता दी है। भीड़ प्रबंधन, सफाई और अन्य सुविधाओं के उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए रेलवे के प्रयासों को लेकर मंत्री ने संतोष जताया और अधिकारियों को इसी तरह कार्य जारी रखने की प्रेरणा दी। सिराज/ईएमएस 02नवंबर24