वाराणसी(ईएमएस)। वाराणसी पुलिस नवंबर माह को यातायात जागरूकता माह के रूप में मना रही है। नवंबर माह के प्रत्येक सप्ताह के अंतर्गत अलग अलग विषयो पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में स्कूल, कॉलेज, छात्र-छात्राओं तथा वाहन चालकों के लिए, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दूसरे सप्ताह के अंतर्गत दुर्घटना के मुख्य कारकों जैसे- हाई स्पीड वाहन चलाना, नशे का सेवन कर गाड़ी चलाना,हेलमेट का प्रयोग न करना, यातायात नियमों का पालन न करना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाना, अव्यसकों द्वारा वाहन चलाना, दो पहिए वाहन पर तीन सवारी का बैठना, विपरीत दिशा से गाड़ी को चलाना,रोड पर स्टंट करना , वाहन चलाते समय मोबइल का प्रयोग करना, हूटर तथा प्रेशर हार्न बजाना, गलत दिशा से वाहन चलाना,शीशे पर काली फिल्म लगाने वाले, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना तथा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों का चालान किया जाएगा। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में स्ट्रेटजी बनाकर दुर्घटनाओं को रोकना तथा आम जनता को जागरूक करना। अवैध निकासी तथा यू टर्न को रोकना, सड़कों को गड्ढा मुक्त करवाना, डिवाइडर का निर्माण तथा यातायात संकेतकों का लगाना,फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टर लगाना,रोड रिफ्लेक्टर तथा यातायात सिग्नल इत्यादि लगाए जाएंगे। चौथे तथा आखिरी सप्ताह के अंतर्गत फर्स्ट एड के विषय में जानकारी देना, गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित करना,नागरिक पुलिस तथा यातायात पुलिस को पर्याप्त प्रशिक्षण देना इत्यादि कार्यक्रम चलाए जाएंगे। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात जागरूकता माह जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा करके रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि यातायात से जुड़े नियमोंसे आम जनता को जागरूक करना,सड़क पर चलने तथा यातायात नियमों की उचित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात माह में यातायात के नियमों का शक्ति से पालन किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ नरसिंह राम, 02 नवंबर, 2024