- कलेक्टर भोपाल को पैरामेडिकल काउंसलिंग रजिस्ट्रार ने जारी किया पत्र - एनएसयूआई ने की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग भोपाल(ईएमएस)। प्रदेश के युवाओं, छात्रों और पैरामेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार द्वारा की गई मान ( मेयो ) पैरामेडिकल कॉलेज भोपाल की शिकायत पर पैरामेडिकल काउंसलिंग के रजिस्ट्रार ने भोपाल कलेक्टर को पत्र जारी कर मान (मेयो) पैरामेडिकल कॉलेज, भोपाल की जांच के निर्देश दिए हैं। रवि परमार ने अपनी शिकायत में कॉलेज द्वारा नियमों को ताक पर रखकर शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित करने, फर्जी फैकल्टी दिखाने, छात्रों से मनमानी फीस और अनैतिक फाइन वसूलने, तथा आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के अभाव जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार, मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल ने भोपाल कलेक्टर को जांच कराकर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। रजिस्ट्रार द्वारा जारी पत्र में यह भी निर्देशित किया गया है, कि जांच उपरांत प्राप्त तथ्यों से पैरामेडिकल काउंसिल को अवगत कराना अनिवार्य होगा, जिससे दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्यवाही की जा सके। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा कि छात्रों के भविष्य और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें पुरा विश्वास हैं कि अगर निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण जांच होगी तो मान पैरामेडिकल कॉलेज की अनियमितताएं उजागर होगी और फर्जी पैरामेडिकल कालेज पर सख्त कार्यवाही से पूरे प्रदेश में फर्जी कालेजों पर अंकुश लगा सकेंगे उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की लीपापोती या दोषियों को संरक्षण देने का प्रयास किया गया, तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी । जुनेद / 30 जुलाई