क्षेत्रीय
03-Nov-2024
...


-दिवाली पर की गई जोखिम भरी मस्ती भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में पुराने शहर के तलैया थाना इलाके में शरारती तत्वों ने 31 अक्टूबर दिवाली की रात चलती फॉर्च्यूनर कार से रोड किनारे खड़ी गाड़ियों पर सुतली बम जलाकर फेंके। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है, कि फॉर्च्यूनर के सवार युवकों ने सुतली बम को आग लगाकर एक एक्सेंट कार के नीचे फेंका, जिससे कार को नुकसान हुआ। इसके बाद, उन्होंने एक थार जीप पर भी सुतली बम से हमला किया, जिससे उसकी डीजल लाइन डैमेज हो गई। स्थानीय लोगो के अनुसार, फॉर्च्यूनर ने कमला पार्क तक लगभग 2 किलोमीटर में 6 से ज्यादा गाड़ियों को निशाना बनाया। वाहन मालिक मोहम्मद अय्युब निवासी हाथीखाना ने अपने वाहन की डीजल लाइन फटी हुई देख जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें फॉर्च्यूनर में बैठे युवक बम फेंकते हुए नजर आए। उन्होंने ऐसा करने वाले युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। हालांकि थाना पुलिस का कहना है, कि फिलहाल ऐसी किसी घटना की शिकायत नहीं मिली है, यदि शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 3 नवंबर