क्राइस्टचर्च (ईएमएस)। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में भाग नहीं लेने के कारणों को बताया है। स्टोक्स के अनुसार उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने और एशेज की तैयारियों को देखते हुए ही आईपीएल से बाहर रहने पर ध्यान दिया। स्टोक्स भविष्य में आईपीएल की मिनी नीलामी में भी भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि इस लीग के नए नियमों के अनुसार जो खिलाड़ी मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं करता है। वह खिलाड़ी मिनी नीलामी में भी भाग नहीं ले सकता है। स्टोक्स ने कहा, ‘मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं। यह इस पर विचार करने का समय है कि मैंने क्या हासिल किया और मुझे ऐसा क्या करना चाहिए जिससे मैं अपने करियर को यथासंभव लंबे समय तक लम्बा खींच सकूं। उन्होंने कहा, ‘अभी बहुत क्रिकेट बची है। मैं जब तक संभव हो मैं इंग्लैंड की ओर से ही खेलना चाहता हूं। स्टोक्स ने पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स सहित कई टीमों से खेला है। गिरजा/ईएमएस 29 नवंबर 2024