ज़रा हटके
29-Nov-2024
...


- 18,755 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं श्ह ट्रेन लंदन (ईएमएस)। आप ट्रेन से 21 दिन में एक-दो नहीं पूरे, 13 देश घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। यह यात्रा 18,755 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। यह दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा पुर्तगाल के अल्गार्व क्षेत्र से शुरू होकर सिंगापुर तक जाती है। अगर मौसम या अन्य कारणों से बाधा आती है तो इसमें और समय भी लग सकता है। यह ट्रेन 13 देशों से होकर गुजरती है, जिसमें स्पेन, फ्रांस, रूस, चीन, वियतनाम, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं। इस सफर के दौरान ट्रेन पेरिस, मॉस्को, बीजिंग और बैंकॉक जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरती है। इस ट्रेन यात्रा की शुरुआत पुर्तगाल के लागोस शहर से होती है और इसके रास्ते में केवल 11 प्रमुख पड़ाव हैं। ट्रेन जब किसी शहर में रुकती है, तो यात्री वहां उतरकर स्थानीय संस्कृति, खानपान और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यात्रियों को ठहरने के लिए भी पर्याप्त समय दिया जाता है, जिससे यह सफर और भी आनंददायक बन जाता है। इस यात्रा का टिकट लगभग 1,350 अमेरिकी डॉलर यानी 1,14,000 रुपये का है। इस टिकट में यात्रा के दौरान खाने, पीने और आरामदायक रहने की पूरी व्यवस्था शामिल है। हवाई यात्रा की तुलना में यह लंबा समय जरूर लेता है, लेकिन यह एक यादगार अनुभव प्रदान करता है। ट्रेन यात्रा के शौकीनों के लिए यह सफर किसी सपने से कम नहीं है। इस यात्रा को संभव बनाने के लिए विभिन्न रेलवे कंपनियों और संगठनों ने मिलकर काम किया। हाल ही में लाओस और चीन के बीच एक नई रेलवे लाइन शुरू हुई, जिससे यह यात्रा मुमकिन हो पाई। इस नई लाइन ने चीन के कुनमिंग शहर को लाओस की राजधानी वियनतियाने से जोड़ा है, जिससे यूरोप और एशिया के बीच ट्रेन संपर्क मजबूत हुआ है। इस अनूठी यात्रा ने ट्रेन के रोमांच और संभावनाओं को नए आयाम दिए हैं। सुदामा/ईएमएस 29 नवंबर 2024