भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के एमपीनगर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवको की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक से जा रहे युवको को तेज रफ्तार निजी बस ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी, कि जहॉ बाइक बस के बंपर को तोड़कर उसस के अंदर फंस गई। वहीं बाइक सवार दोनों युवक काफी दूर तक घिसट गये। हादसे में दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शवो की पहचान भिंड के गौरी किनारा के रहने वाले ओसामा खान और पुष्कर शाजापुरकर के रूप में हुई। दोनो ने एमबीए की पढ़ाई की है। उन्हें अपने पासपोर्ट बनवाने थे, पासपोर्ट बनवाने के लिये पासपोर्ट के लिए शुक्रवार का समय मिलने पर वह गुरुवार को भिंड से भोपाल आए थे, और हादसे के समय बाइक से डीबी माल स्थित पासपोर्ट ऑफिस जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब सवा 11 बजे जैसै ही दोनो एमपी नगर जोन-1 में होटल आर्च मैनोर के पास पहुंचे तभी पुष्प ट्रैवल्स की बस ने उनकी सफेद रंग की अपाचे बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया की हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, उनके शव क्षत-विक्षत हो गए थे। मौके पर भारी भीड़ जमा होने के कारण बैरिकेडिंग कर एक तरफ की सड़क बंद करनी पड़ी। वहीं हादसे के समय बस खाली थी। घटना के बाद बस चालक बस को मौक पर ही छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगो का कहना है कि बस चालक ने मोड़ पर काफी तेज रफ्तार में टर्न लिया और अचानक बाइक नजर आने पर वह बस पर नियत्रंण नहीं कर सका। हादसे में एक अन्य भी घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवो को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतको के परिजनो के पहुंचने पर शवो का पीएम कराया जायेगा। पुलिस का कहना है कि बस नंबर के आधार पर घटना के समय उसे चलाने वाले ड्राइवर की पहचान की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि वह बस कहां ले जा रहा था। जुनेद / 29 नवंबर