लेख
30-Nov-2024
...


अखिलेश यादव ने यूपी के उपचुनाव परिणाम अस्वीकारते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीते। आँगन टेढ़ा मत कहो, पहले सीखो नृत्य। वोट दिलाते आपको, लोकतंत्र में कृत्य॥ संसद के शीतकालीन सत्र में पहले ही दिन अदाणी और संभल पर चर्चा की माँग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज ठप। पीएम बोले-जनता ने जिन्हें नकारा, उनकी संसद कंट्रोल करने की कोशिश। हंगामा करना खड़ा, अब हो चला रिवाज़। कल तक जो तुमने किया, वही हो रहा आज॥ कांग्रेस ने ईवीएम पर फिर सवाल खड़ा करते हुए देश भर में मतपत्र से चुनाव कराने की माँग को लेकर अभियान चलाने का एलान कर दिया। उधर सुप्रीमकोर्ट ने इसी आशय की एक याचिका पर फटकार लगाते हुए कहा कि हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना ठीक नहीं। जब जब हारें वे कहें, ईवीएम ख़राब। जीतें तब अच्छी लगे, कैसी रीत जनाब॥ अब अजमेर शरीफ़ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट करेगा सुनवाई। चादर भेजी थी सदा, दर्शाया सद्भाव। ऐसे काम न कीजिए, जिससे बढ़े तनाव॥ ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष कम उम्र वाले एक्स, टिकटाक, फ़ेसबुक, स्नेपचैट व इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं कर पाएँगे इस पर अमल न करने वाली कंपनियों पर 32 मिलियन डॉलर तक जुर्माने का प्रावधान होगा। भारत में भी कीजिए, लागू यह प्रतिबंध। रखें किशोरों से परे, ऐसी वैसी गंध॥ ईएमएस / 30 नवम्बर 24