राज्य
09-Dec-2024
...


बस्ती (ईएमएस)। सोमवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 78वें जन्म दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बसन्त चौधरी के निर्देशन में ब्लाक रोड़ स्थित लाइफ लाइन ब्लड बैंक पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बसन्त चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी 1968 में भारत आईं और इंदिरा गांधी की लाडली बहू के रूप में पहचानी गईं राजीव गांधी की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष बनीं और 2004 में यूपीए सरकार का नेतृत्व किया। विदेशी मूल पर विवाद के कारण उन्होंने प्रधानमंत्री पद नहीं अपनाया और डॉ. मनमोहन सिंह को नामित किया। 2017 में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया और 2022 में मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी का नेतृत्व सौंपा।श्री चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी के सार्वजनिक जीवन में समर्पण ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है वंचित लोगों के अधिकारों के लिए खड़ी होकर उन्होंने साहस और गरिमा के साथ हर चुनौती का सामना किया है। उनकी सेवा ने समाज को हमेशा सहीं दिशा दिया है। डा.अजीज आलम ने कहा कि श्रीमती गांधी के त्याग एवं बलिदान से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है उनकी दूर दृष्टि और नेतृत्व आने वाली पीढ़ियो को प्रेरित करता रहेगा। बताया कि रक्तदान शिविर का यह उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगो के लिए रक्त एकत्रित किया जिसे किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर समय से उपलब्ध कराया जा सके। रक्तदान शिविर मुख्य रुप से डॉ अजीज आलम, सुनील, मनोज चौधरी अश्वनी उपाध्याय, पलक श्रीवास्तव, अभिषेक विजय सूर्य प्रकाश चौधरी मोहम्मद इद्रीश, मोहम्मद इस्लाम, सर्वेश, सुनील कुमार, संतोष, सूर्यदेव, नंदकुमार, दीपक, कमलेश, अंकित, अशोक, सुधीर आदि मौजूद रहे। ईएमएस / 09/12/2024