24-Dec-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। नजीराबाद पुलिस ने युवक से मारपीट कर उसकी बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बीती 15 दिसंबर को ग्राम बीलखो के पुल के पास लल्लू उर्फ लाल सिंह अहिरवार ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गॉव में ही रहने वाले घनश्याम अहिरवार के साथ मारपीट कर उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया था। मोबाइल के कवर में नगदी भी रखी थी। पीड़ित घनश्याम ने 21 दिसंबर को घटना की शिकायत नजीरबाद थाने में दर्ज कराई। लूट का मामला कायम कर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के नाम लल्लू उर्फ लाल सिंह अहिरवार (22) निवासी ग्राम बीलखो, राममिलन अहिरवार (23) निवासी ग्राम बरखेड़ा बरामद थाना बैरसिया और भुजबल मोगिया (24) निवासी भटखेड़ी थाना करारिया जिला विदिशा बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक मोबाइल सहित वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ के आरोपियो को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। जुनेद / 24 दिसंबर