12-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित शिव नगर फेस श्री में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन यह बात सामने आई है की मृतक शराब पीने का आदी था, और परिवार की ठीक से देखभाल नहीं कर पाने के कारण उसका पत्नी से विवाद होता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पुताई का काम करने वाला घनश्याम अहिरवार पिता रमेश अहिरवार (34) शिव नगर फेस श्री में प्रीति तिवारी के मकान में किराए से रहता था। दो साल पहले ही उसने प्रेम प्रसंग के बाद शादी की थी। उसे शराब पीने की लत थी, वहीं घर खर्च ठीक से नहीं देने के कारण उसकी पत्नी से आये दिन कहासुनी होती रहती थी। शनिवार शाम भी इसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी से अनबन हो गई थी। विवाद बढ़ने पर मारपीट की नौबत आ गई और उसकी पत्नी पांच महीने का बच्चा लेकर रेलवे स्टेशन चली गई। बताया गया है कि पत्नी ने पूरी रात रेलवे स्टेशन पर ही गुजारी। इधर घर पर घनश्याम अकेला था। मकान मालिक की पत्नी ने बीती सुबह उसे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 12 मई