लेख
11-Jan-2025
...


विराट कोहली ने सिडनी टेस्ट में फिर निराश किया। बाहर जाती गेंद पर 6 रन पर कैच दे बैठे। वामन अब दिखने लगे, कल तक दिखे विराट। हट जाएँ, रोकें नहीं, नवागतों की बाट॥ दिल्ली के कालका के भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल। बोले अपने क्षेत्र की सड़कें प्रियंका गांधी वाड्रा के गाल जैसी बना देंगे। अगले दिन सीएम आतिशी द्वारा अपने लिए प्रयुक्त किए जा रहे नए सरनेम को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की। हर दल में देखे गए, भस्मासुर दो-चार। घातक साबित हो रहे, जिनके पाद-प्रहार॥ कनाडा में खालिस्तानियों का समर्थन व भारत का विरोध कर व ट्रंप द्वारा खिल्ली उड़ाए जाने पर अपने ही दल में अकेले पड़ चुके पीएम ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा की। भारत तो भाया नहीं, भाया खालिस्तान। इस दुविधा में खो गई, ख़ुद उनकी पहचान॥ केंद्र सरकार ने राजघाट परिसर में ही पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुखर्जी का स्मारक बनाने की घोषणा की। बेटी शर्मिष्ठा ने पीएम का आभार व्यक्त किया और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) द्वारा शोक-संदेश पारित नहीं किए जाने पर खेद जताया। कांग्रेस ने सरकार के इस कदम को प्रणव जी द्वारा आरएसएस के नागपुर अधिवेशन में सम्मिलित होने से जोड़ा। बने प्रणव मेमोरियल, इस पर व्यर्थ विवाद। दल में सुनना चाहिए, बेटी की फ़रियाद॥ दिल्ली चुनाव में आप की केंद्र सरकार से लड़ाई पोस्टर वार पर आई। एनडीए ने लूट का अड्डा-शीशमहल व केजरीवाल को टाॅयलेट चोर शीर्षक के पोस्टर लगाए, तो जवाब में आप ने मोदी का राजमहल दिखाओ शीर्षक के पोस्टर लगाए। पोस्टर की इस जंग में, जनता है हैरान। दोनों दल भटका रहे, बस मुद्दों से ध्यान॥ ईएमएस / 11 जनवरी 25