-निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने पात्रों को किया हितलाभ वितरण कटनी (ईएमएस) । शासन के निर्देशानुसार 14 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलाये जा रहे जनकल्याण अभियान अंतर्गत 11 जनवरी को रामनिवास सिंह वार्ड का शिविर सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।शिविर में पात्र हितग्राहियों को निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा शिविर में ही हितलाभ वितरण कर लाभान्वित किया गया।निगमाध्यक्ष ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए पात्र नागरिकों के आवेदनों पर अविलंब कार्यवाही कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक शिविर स्थल में मौजूद रहे। 13 जनवरी को यहाँ आयोजित होगा शिविर दिनांक 13 जनवरी सोमवार को कावस जी वार्ड एवं फारेस्टर वार्ड का शिविर कावसजी स्कूल में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक लगाया जाकर पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। ईएमएस/11 जनवरी2025