राज्य
08-Feb-2025
...


-राजस्थान विधानसभा में सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर बोला हमला जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान विधानसभा में फोन टेपिंग विवाद को लेकर दिनभर हंगामा चलता रहा, लेकिन इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को लुटेरों की पार्टी बताते हुए कहा कि यह दलित नेता को बोलने ही नहीं देती है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं गांव से आया हूं, सरपंच से सीएम की कुर्सी तक पहुंचा हूं। कहां-कहां किसने भ्रष्टाचार किया है, सब जानता हूं। एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल की विफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में राजस्थान पिछली कांग्रेस सरकार के समय देश में सबसे पीछे था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसकी अवधि 2028 तक बढ़ा दी है, जिससे राजस्थान को फायदा मिलेगा। केंद्र से मिलने वाली राशि का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि केन्द्रीय टैक्स में राजस्थान का हिस्सा 75,156 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 85,716 करोड़ रुपए कर दिया है। यह हमारी डबल इंजन सरकार की ताकत है। उन्होंने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ योजनाओं के ढोल पीटती रही, लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं किया। हमने पिछली सरकार की योजनाओं की कमियों को सुधारकर उन्हें परिष्कृत रूप में लागू किया। उन्होंने कहा कि हमारी अन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी रसोई योजना कर दिया, लेकिन हमने फिर से इसे सुधारकर लागू किया है। सीएम ने कांग्रेस को याद दिलाया कि जब प्रदेश में कोविड जैसी महामारी फैली थी, तब कांग्रेस के नेता महीनों तक होटल में छिपे रहे। उन्होंने जनता की कोई चिंता नहीं की, बल्कि सत्ता की लड़ाई में उलझे रहे। पिछली सरकार के मंत्रियों ने ही एक-दूसरे को निकम्मा और नाकारा बताया। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि उनकी सरकार ने इसे आगे बढ़ाया, जबकि कांग्रेस ने केवल राजनीति की। यमुना जल समझौते को रद्द करने की कांग्रेस की कोशिशों को हरियाणा की जनता ने नाकाम कर दिया। विधानसभा में हंगामे के दौरान कांग्रेस ने सीएम भजनलाल शर्मा के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि बीजेपी सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। कांग्रेस विधायकों ने फोन टेपिंग मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जांच की मांग की। वहीं सीएम ने साफ संकेत दिए हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी। विपक्ष इसे राजनीतिक बयानबाजी करार दे रहा है। आने वाले दिनों में क्या भ्रष्टाचार के बड़े मामलों में कार्रवाई होती है या यह सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा। सिराज/ईएमएस 08फरवरी25