राज्य
16-Oct-2025
...


- पीसी को ज्ञापन सौपंकर की प्रकरण निरस्त करने की मांग भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में बीते दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर किसानों की समस्याओ को लेकर किये गये प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मुकेश नायक के खिलाफ टीटी नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। इस एफआईआर को लेकर कॉग्रेंस नेताओ में आक्रोश फैल गया है। प्रकरण दर्ज किये जाने से नाराज जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर किसानों की समस्याएँ लेकर गए जीतू पटवारी पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को द्वेषपूर्ण बताते हुए ज्ञापन सौंपा। कॉग्रेस नेताओ ने मांग की है की इस एफआईआर को निरस्त किया जाये। प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भोपाल शहर प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, जेपी धनोपिया, रविंद्र साहू, प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्सेना, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम शबिस्ता जकी, पार्षद गुड्डू चौहान, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव संतोष कंसाना, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार सिंह, युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ मोरे, विजय सरवैया और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपू तोमर मौजूद थे। जुनेद / 16 अक्टूबर