खेल
21-Feb-2025


दुबई (ईएमएस)। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इस मैच में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारतीय टीम का प्रदर्शन हाल में अच्छा रहा है। उसने पहले ही मैच में बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया। वहीं पाक को अपनी धरती पर ही न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी उसे त्रिकोणीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय टी ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर लया हासिल कर ली थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान अपने पहले मैच में अधिक रन नहीं बना पाये थे। पाकिस्तान की टीम भारत को हरा नहीं पायेगी। इसका अंदाजा इसी से होता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफउ पिछले 5 एकदिवसीय में कभी नहीं जीता है। 12 सितंबर 2018 को भारत 9 विकेट से जीता, 2 सिंतबर 2023 को मैच का कोई परिणाम नहीं आया . 11 सितंबर 2023 को भारत-पाक मैच में भारत 228 रन से जीता। फिर आखिरी बार साल 2023 के विश्व कप में टीम इंडिया ने अहमदाबाद में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इन आंकड़ो को देखें तो भारत ने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं, एक मैच का परिणाम नहीं आया। पाक के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम भी इस बार फार्म में नहीं है। पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक लगाकर पाक को जीत दिलाने वाल फखर जमा भी चोटिल होकर टीम से बाहर हैं। टीम की गेंदबाजी भी पहले जैसी नहीं हैं। दोनों टीमों का स्क्वॉड: भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती। पाकिस्तान टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी। गिरजा/ईएमएस 21 फरवरी 2025