राज्य
26-Feb-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने की उम्मीद है। दरअसल बिहार में 28 फरवरी से बजट सत्र शुरु हो रहा है। बिहार में गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बिहार मंत्रिमंडल में 6 से 7 नए चेहरे को जगह दी जा सकती है। इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी कोटे से 5 से 6 और जेडीयू कोटे 1 विधायक को मंत्री बनने की चर्चा है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस बार नीतीश कैबिनेट विस्तार अगड़ी जाती से 2 मंत्री बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि राजपूत और भूमिहार जाति से एक-एक मंत्री बन सकते हैं। वहीं अतिपिछड़ा वर्ग से 2 मंत्री बन सकते हैं। जानकारी के मुताबिक तेली जाती से एक मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं पिछड़ा समाज से भी एक मंत्री बन सकता है। बताया जा रहा है कि जिन मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग हैं, उनके विभागों को नए मंत्रियों को मिलने की संभावना है। वहीं कुर्मी समाज से भी एक मंत्री बनाए जाने की संभावना है। सबसे बड़ी बात है कि जिस समाज से सुशील कुमार मोदी आते थे उसे समाज के चेहरे को भी बीजेपी मंत्री बनाए जाने की तैयारी कर रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस बार बीजेपी जातीय समीकरण को साधते हुए मंत्रिमंडल में भेजने की तैयारी कर रही है। बिहार बीजेपी की ओर से जातीय समीकरण को सेट करते हुए नामों की सूची दिल्ली भेज दी है। केंद्रीय बीजेपी मुख्यालय की ओर से जैसे ही फाइनल नामों की सूची सामने आएगी, उसके बाद बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा। बता दें, फिलहाल डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास 3 विभाग, मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, प्रेम कुमार के पास भी 2 -2 विभाग हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल मंत्री के साथ-साथ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में पार्टी के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत दिलीप जायसवाल मंत्री पद छोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि जिन विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है, उसमें संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल, जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा, तार किशोर प्रसाद या पवन जायसवाल का नाम शामिल है। बता दें, फिलहाल जदयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार के साथ 13 मंत्री हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को एक पद मिला है। हम प्रमुख संतोष मांझी स्वयं दो विभाग के मंत्री हैं, जबकि एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी नीतीश मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं। जिन मंत्रियों के पास दो-दो विभाग हैं, उनसे एक विभाग लिया जा सकता है। सिराज/ईएमएस 26फरवरी25 -------------------------------