मुंबई, (ईएमएस)। एक महिला मंत्री को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में मुंबई की नोडल साइबर पुलिस ने 25 वर्षीय एक युवक को पुणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमोल काले है और वह कॉलेज में पढ़ता है। काले मूल रूप से बीड का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी द्वारा मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया? प्राप्त खबर के अनुसार इस मामले में निखिल भामरे (26) ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित पार्टी कार्यालय में सोशल मीडिया समन्वयक के रूप में काम करते हैं। शिकायत के अनुसार, भामरे को राज्य स्तरीय सोशल मीडिया समन्वयक प्रकाश गाडे ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य की एक महिला मंत्री को मैसेज भेजकर कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें परेशान कर रहा है। इसके बाद गाडे ने भामरे को पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। गाडे की सलाह पर भामरे मुंबई नोडल साइबर पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 78 और 79 के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकालने पर नोडल साइबर पुलिस को जानकारी मिली कि मोबाइल नंबर पुणे में है। उन्होंने तुरंत पुणे में स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद नोडल साइबर पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से भोसरी इलाके से अमोल काले (25) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने महिला मंत्री को मैसेज भेजकर परेशान करने की बात स्वीकार की। वह परली, बीड का निवासी है। अमोल अभी पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसे फोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया है। जांच से पता चला कि उसने कुछ मैसेज डिलीट कर दिए थे। इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया है। उसे अदालत में पेश करने पर अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया। बहरहाल नोडल साइबर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने किसी और को भी इस तरह परेशान किया है। संजय/संतोष झा- ०२ मई/२०२५/ईएमएस