27-Feb-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के लब्धख्याति प्रतीष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी विश्वनाथ भोपालपुरीया की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी (आयु 86 वर्ष) का 27 फरवरी गुरूवार को निधन हो गया हैं, जिनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी शुक्रवार को प्रातः अग्रसेन चौक स्थित उनके निज निवास से निकल मोतीसागर मुक्तिधाम में जाएगी। गणपती ट्रेडर्स (तेल मिल वाले) संचालक के पुत्र नरेश, शिव, संजय, श्रवण एवं अजय की माता अत्यंत ही सरल, सहज, शांत, मृदभासी और धार्मिक प्रवित्ती की महिला थी। उनके निधन की जानकारी मिलते ही अंचल में गहन शोक की लहर व्याप्त हो गयी हैं। 27 फरवरी / मित्तल