इन्दौर (ईएमएस) अनुभूति विजन आश्रम पर दिव्यांग व गरीब बच्चों को खान बहादुर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोईद पठान द्वारा मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनव्वर पटेल के निर्देश पर निःशुल्क कॉपियां व एजुकेशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष रेहान शेख, खजराना दरगाह कमेटी अध्यक्ष डॉ. रिजवान पटेल, संस्था सोच के अध्यक्ष महफूज पठान, नियाज अली सरकार वक्फ कमेटी अध्यक्ष अशफाक हुसैन गोलू मौजूद थे। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025