इन्दौर (ईएमएस) वरिष्ट जनों की संस्था आनंदम की स्पोर्ट्स विंग द्वारा उम्र चाहे जो भी हो, जब मन युवा हो और शरीर में जोश भरपूर हो, तो हर दिन एक नया उत्सव बन सकता है। इस विश्वास को साकार करते पहली बार अपने वरिष्ठ सदस्यों के लिए टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया 14 जुलाई से शुरू हुई इस टेबल टेनिस टूर्नामेट में कुल 34 प्रतिभागियों जिनमें 26 पुरुष व 8 महिलाएँ शामिल थी ने हिस्सा लिया। इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि बुजुर्गों के जीवन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और उनके चेहरे पर खुशियों की चमक लौटाना था। वहीं यह आयोजन इस बात का जीवंत प्रमाण है कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन में स्वास्थ्य, संजीवनी और खुशियों का माध्यम भी हैं। आनंदम परिवार के इस तीन दिवसीय आयोजन के विजयी प्रतिभागियों को 19 जुलाई को ट्रॉफीज और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025