16-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) आगामी 31 अगस्त को आयोजित करीब 13000 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा प्रकिया कल से शुरू हो रही है जिसके चलते आवेदन 18 जुलाई से 1 अगस्त तक जमा हो सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों का कहना है कि फिलहाल पोर्टल पर सिलेबस ही उपलब्ध नहीं है, इसलिए परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए। बता दें कि मध्यप्रदेश में पहली बार प्राथमिक शिक्षकों की चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए इसमें मनोविज्ञान, संस्कृति सहित कुछ विषयों में परिवर्तन किया गया है एवं कुछ अन्य विषय भी जोड़े जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें तैयारी के लिए कम से कम 3 महीने का समय मिलना चाहिए। फिलहाल की समयसारणी अनुसार अभ्यर्थियों को डेढ़ से दो महीने का समय ही परीक्षा की तैयारी के लिए मिलेगा। ज्ञात हो कि इस भर्ती परीक्षा द्वारा प्रदेश में 13089 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होना है। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025