इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सचिव को एमपीपीएससी 2019-2022 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं अभ्यर्थियों को दिखाने की मांग करते नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने पत्र लिखा है। यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि जनवरी में एमपीपीएससी बोर्ड की प्रथम बैठक में 87 फीसदी अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका और अंक दिखाने का मुद्दा हल करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला, न ही उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गईं। इस पत्र से एक बार फिर इस मांग को दोहराया जा रहा है, ताकि चयन से वंचित छात्र उनकी त्रुटियों को समझकर आगे के लिए सुधार कर सकें। ज्ञात हो कि नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने दिसंबर में एमपीपीएससी से मांगों को लेकर जो आंदोलन किया था, उसमें ये मांग भी शामिल थी। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात और आश्वासन के बाद भी आज तक इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए, जिसके बाद एक बार फिर यूनियन ने इस मांग को दोहराया है। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025