- घायल नेता हॉस्पिटल में भर्ती - इसके बाद भी किया पार्टी ने किया प्रभावी प्रदर्शन - मामूली बल प्रयोग सहित वाटर कैनन चलाकर रोका गया भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अपनी मांगो को लेकर भोपाल में बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने के लिये रंगमहल चौराहे पर जुटे थे। चौराहे पर पार्टी नेताओ के लिये बनाया गया कांग्रेस का मंच अचानक टूट कर गिर गया। फौरन ही मौके पर एम्बुलेंस बुलाई गई और पुलिसकर्मियों ने घायलों को एम्बुलेंस में बैठाकर इलाज के लिये अस्पताल रवाना किया। इस दौरान रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन में मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने घायल नेताओं को अस्पताल ले जाने के लिये गोद में उठाकर गाड़ियों में बैठाया।मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी बुरी तरह घायल हुए हैं। *कई कांग्रेसी नेता घायल अस्पताल में भर्ती, फिर भी हुआ प्रदर्शन अचानक हुए इस हादसे में मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक कांग्रेसी घायल हुए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव सिद्धांता अस्पताल में और पूर्व विधायक रवि जोशी और शैलेंद्र पटेल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। हालांकि इसके बाद भी बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिये नारेबाजी करते हुए गे बढ़े। जिन्हें पुलिस ने हल्का-फुल्का बल प्रयोग करते हएु वाटर कैनन चलालकर रोक लिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, सरकार न तो किसानों के हालत पर ध्यान दे रही है, और न ही उनके हितो की बात सुनना चाहती है। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है, तो उसे रोकले के लिये बल प्रयोग कर लाठीचार्ज किया जाता है, वाटर कैनन छोड़ा जाता है। प्रदर्शन में शामिल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार केवल लुभावनी घोषणाएं करना जानती है, हकीकत में न सोयाबीन के सही दाम हैं, और न गेहूं के दाम हैं। जब किसान ज्ञापन देने आते हैं तो उनकी बात तक नहीं सुनी जाती। प्रर्दशन के बाद जीतू पटवारी मंच टूटने से घायल हुए नेता और कार्यकर्ताओं से मिलने अस्पताल पंहुचे। कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि मंच टूटने पर काफी लोग मेरे उनके ऊपर गिर गए जिससे उनके पैर में चोट आई है। * मंच टूटने का असर प्रदर्शन पर आया नजर मंच टूटने की घटना का असर विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर नजर आया। पुलिस को भी इस दौरान भारी हंगामे की उम्मीद थी, जिसके लिये प्रशासन ने भी काफी तैयारियां पहले से ही कर रखी थी। सुबह से ही रंगमहल चौराहे से रोशनपुरा चौराहा जाने वाला रोड बंद कर दिया गया था। पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही भारी पुलिस बल वाटर कैनन, टियर स्मोक गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ तैनात किया गया था। जुनेद / 10 मार्च