रीवा (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के बुसौल गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब रील बना रही एक 18 वर्षीय युवती की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान माही सिंह बघेल के रूप में हुई है, जो सतना जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र के महुरछ गांव की निवासी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माही अपनी मां के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने ननिहाल बुसौल गांव आई थी। गुरुवार दोपहर, जब घर के बाकी सदस्य शादी की तैयारियों में व्यस्त थे, माही अकेली थी और मोबाइल से रील बना रही थी। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी और माही को गोली लग गई। गोलियों की गूंज और माही की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग तुरंत दौड़े, लेकिन तब तक माही की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली कहां से और कैसे चली। क्या यह किसी की लापरवाही थी या फिर कोई और वजह, यह जांच का विषय है। सूचना मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने माही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। - जुनून बना जानलेवा माही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और अक्सर रील्स बनाकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करती थी। लेकिन इस बार उसका यही शौक जानलेवा साबित हुआ। शादी की खुशियों में शामिल होने आई माही की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। जहां शादी का माहौल खुशियों से भरा हुआ था, वहीं अब मातम और चीख-पुकार ने उसकी जगह ले ली है।