राज्य
10-Mar-2025
...


-ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीम ने रंगे हाथों दबोचा भोपाल(ईएमएस)। ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीम ने पीडब्ल्यूडी विजयपुर के एसडीओ को 25 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एसडीओ एक ठेकेदारो द्वारा 6 लाख का काम पूरा होने के बाद उसे भुगतान करने के ऐवज में 30 हजार की रिश्वत मांग रहा था। विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फरियादी देवेन्द्र धाकड और राजपाल धाकड ने 8 मार्च को एसपी ईओडब्ल्यू, कार्यालय ग्वालियर को लिखित शिकायत करते हुए बताया की उनकी रामलला कन्स्ट्रक्शन प्रोपरायटर नाम से फर्म है। उनकी फर्म को ऑनलाईन टेंडर के जरिये से लोक निर्माण विभाग विजयपुर के रेस्ट हाउस मरम्मत कार्य का 6 लाख का काम साल 2024 में मिला था। इस काम को उनकी फर्म द्वारा तय समय सीमा फरवरी 2025 में ही पूरा कर दिया गया था। लेकिन काम के बिलो के भुगतान के समय एसडीओ लोक निर्माण विभाग विजयपुर देवदत्त शर्मा और निजी इजिंनियर शैलेन्द्र पचौरी द्वारा भुगतान कराने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। और रिश्वत न देने पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके बाद हुई बातचीत में आरोपी 30 हजार की रकम लेने पर राजी हो गए। फरियादी ने पहली किस्त में उन्हें 5 हजार की रकम दे दी और इसके बाद बाकी 25 हजार की रकम 10 मार्च को उसके सरकारी आवास पर देने की बात तय हुई। इसी बीच फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। शिकायत मिलने पर एसपी ईओडब्ल्यू ग्वालियर दिलीप सिंह तोमर ने आरोपी को रंगे हाथ दबोचने के लिये प्लान बनाया। इसके बाद सोमवार को लोक निर्माण विभाग विजयपुर जिला श्योपुर के एसडीओ देवदत्त शर्मा और प्रायवेट इंजीनियर धमेन्द्र गुप्ता ने जैसै ही शासकीय क्वार्टर नंबर एच-2 पर रिश्वत की 25 हजार की रकम अपने कब्जे में ली वहॉ पहले से जाल बिछाये बैठी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियो के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। ट्रैप कार्यवाही निरीक्षक योगेन्द्र दुबे के नेतृत्व में की गई।