राज्य
12-Mar-2025
...


- सैकड़ों छात्र छात्राएं कटोर लेकर विधानसभा जा रहे थे स्कॉलरशिप की भीख मांगने - पुलिस ने रोका, विधायक जयवर्धन सिंह पहुचें नर्सिंग छात्रों के बीच - नर्सिंग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार-जयवर्धन सिंह भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश में नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति और परीक्षाओं में हो रही देरी के खिलाफ बुधवार को एनएसयूआई ने प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार के नेतृत्व में हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया गया। नर्सिंग छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर विधानसभा तक कटोरा लेकर पैदल मार्च करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने रेडक्रॉस अस्पताल के पास बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने वहीं सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। *जयवर्धन सिंह ने नर्सिंग छात्रों को दिया समर्थन पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और नर्सिंग छात्रों की समस्याएं सुनीं। छात्रों ने उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा, जिस पर उन्होंने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की। जयवर्धन सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी नर्सिंग छात्रों के हक की इस लड़ाई में पूरी ताकत के साथ खड़ी है। सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों को हम सदन से सड़क तक उजागर करेंगे। उन्होनें आगे कहा कि प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। 2019-20 सत्र के बीएससी नर्सिंग छात्रों की अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं हो पाना, 2020-21 और 2021-22 सत्र के बीएससी, एमएससी और पोस्ट बीएससी नर्सिंग छात्रों की सेकंड ईयर की परीक्षाएं लंबित हैं। कई छात्रों के प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम अब तक जारी नहीं किए गए हैं। देरी से परीक्षा परिणाम जारी होने के कारण छात्र मानसिक तनाव में हैं, और उनका केरियर अधर में लटका है, जिससे लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में है। मध्यप्रदेश से नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने डिग्री और छात्रवृत्ति की भीख मांगी एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि पिछले चार सालो से नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही जिससे उनकी पढ़ाई और भविष्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं। स्कॉलरशिप देने में आनाकानी किया जाना शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति सरकार की उदासीनता और गैर-जिम्मेदारी को दर्शाता है। जिसके लिये नर्सिंग छात्रों को कटोरा लेकर सरकार से छात्रवृत्ति और डिग्री की भीख मांगने के लिये सड़को पर उतरना पड़ा है। परमार ने कहा कि एनएसयूआई की मांगे है की सरकार नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति जल्द जारी करें, नर्सिंग परीक्षाएं समय पर करवाई जाएं, परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जाएं और बिना संबद्धता के प्रवेश देने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति और परीक्षाओं को लेकर जल्द ही उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री निवास और राजभवन का घेराव करेंगा। जुनेद / 12 मार्च