क्षेत्रीय
13-Mar-2025
...


परिवार वालो ने सूदखोर पर लगाये प्रताड़ित करने के आरोप भोपाल(ईएमएस)। शहर के उपनगर बैरागढ़ में रहने वाले एक फर्नीचर शोरूम कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसने सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर की यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार सीआरपी बैरागढ़ में रहने वाला लक्ष्मणदास पिता डोलाराम लीलाराम (40) एक फर्नीचर शोरूम में सेल्समेन की करता था। उसके परिवार में पत्नि सहित बच्चे भी है। सोमवार को लक्ष्मणदास ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवार वालो को हादसे की भनक लगी और वह उसे फौरन ही इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान उसकी हालत लगातर नाजूक होती गई आखिरकार गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। मामले में मृतक के परिजनो का आरोप है की बैरागढ़ में रहने वाले एक सूदखोर से लक्ष्मणदास ने ढाई साल पहले 2.50 लाख रुपए उधार लिए थे। इसके एवज में वह उसे मूल सहित ब्याज की भी भारी भरकम रकम लौटा चुका था। लेकिन इसके बाद भी सूदखोर लगातार उसे मूल रकम और ब्याज लौटाने का दबाव बनाते हुए आए दिन घर आकर परिवार और पड़ोसियो के सामने गालियां देकर अपमानित करता था। सूदखोर उसे प्रताड़ित करते हुए फोन लगाकर जेल भिजवाने की धमकी भी देता था। परिवार वालो का आरोप है कि उसी की प्रताड़ना से तंग आकर लक्ष्मणदास ने जहर खाकर खुदकुशी की है। पुलिस का कहना है की फिलहाल घटनास्थल से ऐसा कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। पुलिस परिवार वालो के आरोपो के आधार पर आगे की जॉच करेगी ओर उसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 13 मार्च