राज्य
13-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार (13 मार्च) को गीत के अंदाज में लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। उन्होंने 2025 की होली को बेहद ही स्पेशल करार दिया। बीजेपी सांसद ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली को विकास के रंग में रंगने की तैयारी है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा। मनोज तिवारी ने कहा हम अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली मना रहे हैं। दिल्ली में रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में हमारी नई-नई सरकार बनी है। हम दिल्ली के लोगों को इस रंग से विश्वास दिलाते हैं कि हम दिल्ली को विकास के रंग में रंगेंगे, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है। जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से पूछा गया कि लगातार प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के नेताओं के लिए क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, अब विपक्ष के नेताओं को लग रहा है कि पहली ही कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना कैसे लागू हो गई। दिल्ली में 8 मार्च को महिलाओं को 2500 रुपये देने की भी शुरूआत हो गई, कैटेगराइजेशन शुरू कर दिया गया। कौन-कौन लोग हैं, जो उस कैटेगरी में आते हैं। कौन-कौन लोग हैं जिन्हें होली-दीवाली में गैस का एक्स्ट्रा गैस सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा दिल्ली के लिए सारा कुछ हमने सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है और अगले डेढ़-दो महीने में सारी लिस्ट बन जाएगी। पांच साल तक दिल्ली को वो खुशियां देंगे। विपक्ष परेशान है तो इसमें मनोज तिवारी क्या करे? हम तो उनको भी कहेंगे कि परेशान मत हो, होली मनाओ, बुरा ना मानो होली है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/13/मार्च /2025