मनोरंजन
19-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। मेकर्स ने एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को तय समय से पहले ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उतारकर दर्शकों को सरप्राइज दे दिया। यह फिल्म इमरजेंसी पहले 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन अब नेटफ्लिक्स के जरिए इसे व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे वह लोकप्रियता और सफलता मिलेगी जिसकी मेकर्स को उम्मीद है। बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी की यात्रा आसान नहीं रही। पहले इसकी रिलीज से पहले कई विवादों का सामना करना पड़ा, और फिर जब यह सिनेमाघरों में आई, तो इसे दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में महज 23.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि विदेशों में इसका कलेक्शन सिर्फ 2.10 करोड़ रुपये रहा। कुल मिलाकर, यह फिल्म लागत निकालने में भी नाकाम रही। कंगना ने पहले ही इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी निजी संपत्तियां गिरवी रखने की बात स्वीकार की थी। अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपना मुंबई के पाली हिल स्थित बंगला 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है, जिसे उन्होंने 2017 में 20.70 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बंगले पर उन्होंने 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था और इसे अपने प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बना रखा था। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब इसका सहारा नेटफ्लिक्स बना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 80 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को बेचे हैं। यह सौदा फिल्म के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ओटीटी पर दर्शक इसे पसंद करते हैं या नहीं। कंगना रनौत ने इमरजेंसी को लेकर कई उम्मीदें जताई थीं। यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल के दौर पर आधारित थी, जिसमें कंगना ने खुद इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। फिल्म को लेकर राजनीतिक विवाद भी देखने को मिले, जिससे इसकी रिलीज में देरी हुई। सुदामा/ईएमएस 19 मार्च 2025