मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप की बेटी सान्वी सुदीप ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ बिताए गए यादगार पलों को साझा किया। ताजा इंटरव्यू में सान्वी ने बताया कि उन्होंने पहली बार सलमान खान से ‘दबंग 3’ की शूटिंग के दौरान मुलाकात की थी। इस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि सलमान का एक अलग ही चार्म और स्टारडम है। वह पूरी तरह से हैरान थीं और यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। सान्वी ने बताया कि जब वह 14 साल की थीं, तब उन्होंने सलमान के लिए एक खास ब्रेसलेट बनवाया था, जिसे उन्होंने ‘बिग बॉस’ के एक एपिसोड में पहना भी था। जब वह ‘दबंग 3’ के सेट पर सलमान से मिलीं, तो उन्होंने तुरंत उन्हें पहचान लिया और ब्रेसलेट की बात भी याद थी। इसके बाद वह अपने पिता किच्चा सुदीप के साथ सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में डिनर के लिए गईं। वहां सलमान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ काफी वक्त बिताया। सान्वी ने बताया कि सलमान को उनसे लगाव हो गया था और उन्होंने उनसे गाना गाने को कहा। जब उन्होंने गाना गाया, तो सलमान इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने रात के 3 बजे अपने म्यूजिक डायरेक्टर को फोन करके कहा कि वह सान्वी की आवाज को रिकॉर्ड करें और भविष्य के लिए संभालकर रखें। अगले ही दिन सान्वी स्टूडियो में गईं और उनकी आवाज रिकॉर्ड की गई। सलमान का यह अंदाज उन्हें बेहद खास लगा और उन्होंने महसूस किया कि सुपरस्टार होते हुए भी वह टैलेंट को कितना सपोर्ट करते हैं। इसके बाद सलमान ने सान्वी को अपने फार्महाउस पर बुलाया, जहां उन्होंने तीन दिन बिताए। इस दौरान उन्होंने जिम, स्विमिंग और कार कलेक्शन देखने जैसी कई मजेदार गतिविधियों का अनुभव किया। सलमान ने उन्हें जाने नहीं दिया और उनके साथ हर पल मस्ती भरा रहा। सान्वी ने यह भी कहा कि लोग अक्सर सलमान खान को गलत समझते हैं, लेकिन असल में वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। उनके साथ बिताया गया समय उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक है, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगी। सान्वी ने बताया कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें सलमान के साथ इतना समय बिताने का मौका मिला। सुदामा/ईएमएस 19 मार्च 2025