राज्य
20-Mar-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली में भाजपा सरकार को एक महीना पूरा हो गया है। 27 वर्षों बाद सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा ने राजधानी को विकसित और विश्वस्तरीय बनाने का संकल्प लिया था। इस दिशा में रेखा सरकार ने पहले ही महीने में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। वैसे इस सरकार का पहला बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा, जिसे विकसित दिल्ली बजट नाम दिया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यकाल को एक माह पूरा हो गया है। इसी के साथ भाजपा सरकार का पहला बजट 25 मार्च को पेश किया जाना संभावित है, जिसे विकसित दिल्ली बजट नाम दिया गया है। इस बजट में दिल्ली के आर्थिक और सामाजिक विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं किए जाने की उम्मीद हैं। पहली कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को पहली कैबिनेट बैठक बुलाई थी। इस कैबिनेट बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे, इनमें प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लागू करने की मंजूरी और केंद्र की योजना के तहत पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई। दिल्ली सरकार ने इसमें अतिरिक्त पांच लाख रुपये जोड़कर कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया। इसे लागू करने के लिए 10 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ समझौता किया जाएगा। कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश आबकारी नीति घोटाले और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी 14 कैग रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत की गईं। दूसरी कैबिनेट में महिला समृद्धि योजना को मिली मंजूरी रेखा सरकार की 8 मार्च को हुई दूसरी कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना को स्वीकृति मिली। इस योजना के तहत, महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके लिए 5,100 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। इस योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक मंत्री समूह गठित किया गया है। यमुना सफाई अभियान की शुरुआत सरकार ने यमुना नदी को तीन वर्षों में स्वच्छ करने का लक्ष्य रखा है। पहले चरण में नदी से कचरा निकालने का काम शुरू हो चुका है। इस मिशन को केंद्र सरकार के सहयोग से कार्यान्वित किया जा रहा है। इसी के साथ दिल्ली सरकार ने राजधानी की सड़कों को सुधारने का कार्य भी प्रारंभ किया हुआ है। इसी के साथ आगामी बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार के क्षेत्र में कई बड़े कदम उठाने की संभावना है। हिदायत/ईएमएस 20मार्च25