भोपाल (ईएमएस) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने बैतूलवासियों को मेडिकल कॉलेज की मंगलवार को अभूतपूर्व सौगात दी। डॉ. यादव ने भूमि-पूजन और लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुलताई का नाम मूलतापी करने की घोषणा की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से बैतूल एवं आस-पास के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। दूरस्थ अंचलों में भी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से अब गरीब और आम व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी है। केन्द्रीय मंत्री नड्डा बैतूल में पुलिस ग्राउंड में पीपीपी मोड पर बनने वाले देश के पहले मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 20 वी शताब्दी के अंत तक एक ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस दिल्ली में था। भारत रत्न से स मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने तत्कालीन समय में 6 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस (ए स) खोले। अब यह 23 हो गए हैं। वर्ष 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे। आज 819 मेडिकल कॉलेज है। धार और बैतूल सहित मेडिकल कॉलेजों की सं या 821 हो गई है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रीवा में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक के लिए 138 करोड़ और जबलपुर में 141 करोड़ ग्वालियर में 131 करोड़ रूपये दिए हैं। गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज ईंदौर के लिए 191 करोड़ रूपये दिए हैं। उज्जैन के मेडिकल कॉलेज के लिए 700 करोड़ रूपये दिए गए है। 14 नए मेडिकल कॉलेज के ए्प्रुवल मिले हैं। मप्र में 5 मेडिकल कॉलेज थे अब 33 हो गए हैं। आने वाले समय में 50 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज होंगे। मेडिकल कॉलेजों में 850 नए मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 1 हजार 20 करोड़ रूपये दिए गए हैं। उसी तरीके से 850 पीजी सीटें 10 मेडिकल कॉलेज में 702 करोड़ रूपये दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सूर्यपुत्री ताप्ती मैया की गोद में बसे बैतूल को आज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की बड़ी सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा कि बैतूल में गुड़ का कलस्टर बनाया जाएगा। कडाई वुडन कलस्टर से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को भी वृहद स्तर पर इसका लाभ मिलेगा। डॉ. यादव ने माही उद्योग क्षेत्र मुलताई में इंडस्ट्रीयल कलस्टर और कोषमी ओद्योगिक ईकाई द्वितीय चरण बनाने की घोषणा की। केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र का सौभाग्य है। बैतूल जिले के इतिहास में स्वर्णिम अवसर है। मेडिकल कॉलेज की सौगात से जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास की शुरूआत हो रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है। आजादी के बाद चिकित्सा सुविधाओं में एक बड़ी छलांग लगाने हमारा जिला जा रहा है। आज का दिन बैतूल में हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि यह जनजाति क्षेत्र का आदिवासी अंचल जो चिकित्सा के मामले में एक तरफ नागपुर और दूसरी और भोपाल है। स्वास्थ्य के लिए वहां जाना पड़ता था। यहां पर मेडिकल कॉलेज की शुरूआत से नए युग की शुरूआत है। आने वाले समय में 600 बेड का यह अस्पताल होगा और हमारा अस्तपाल और जो मेडिकल कॉलेज बन रहा है। लगभग 1000 बेड उपलब्ध रहेंगे। हर इलाज बैतूल में होगा। हर गरीब को फ्री इलाज मिलेगा। आशीष पाराशर/23 दिसंबर2025