राज्य
कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल को टी.पी. नगर क्षेत्र स्थित मस्जिद के एक कमरे में 27 मार्च की दरमियानी रात लगभग 10:30 बजे अचानक वहां रखें रुई के गद्दे, कंबल जैसे सामानों में अचानक आग लग गई। आग लगते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किंतु मस्जिद में भारी भीड़ के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो-दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई, परंतु फायर सर्विस की गाड़ी पहुंचने से पहले ही लोगों की भीड़ ने आग पर काबू पा लिया था। जिससे किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। 28 मार्च / मित्तल