भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में स्थित पीले क्वार्टर, प्राइमरी स्कूल के पास बीती 22 मार्च शनिवार सुबह कचरे के ढेर में पड़े मिले नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को उसकी तबीयत सामान्य थी, लेकिन कचरे में पड़े होने के कारण संक्रमण के कारण उसकी हालत नाजुक होने लगी थी, उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया था बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है, कि बच्चे को फेंकने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और इलाके की एएनएम से गर्भवति महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि ड्राइवर मुश्ताक खान निजी वाहन चलाते हैं। शनिवार 22 मार्च की सुबह वह कार से जा रहे थे। पीले क्वार्टर सरकारी स्कूल के पास उन्हें लघुशंका लगी और वह कचरे के ढेर की तरफ बढ़ने लगी। इसी बीच उन्हें कचरे के ढेर से बच्चे के रोने की आवाज आई। उन्होंने देखा तो कचरे के ढेर पर बच्चा बोरी में लिपटा हुआ पड़ा था। जुनेद / 28 मार्च